Shikhar Dhawan, the left-handed batsman of the Indian cricket team, is seen getting into controversies after coming from Varanasi. Varanasi district administration is in a mood to take action when Shikhar Dhawan fed the birds two days ago while boating in Kashi. On Saturday, Shikhar Dhawan shared a picture of him feeding birds on social media. Varanasi district took cognizance of the matter as soon as these photos went viral. DM of Varanasi Kaushal Raj Sharma is preparing to take action on the boat operator.
भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के धुरंधर बल्लेबाज शिखर धवन वाराणसी से आकर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। दो दिन पहले काशी में नौका विहार के दौरान शिखर धवन ने परिंदों को दाना खिलाया था जिसको लेकर वाराणसी जिला प्रशासन कार्रवाई के मूड में है।शनिवार को शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर पक्षियों को दाना खिलाते हुए तस्वीर शेयर की थी। ये फोटो वायरल होते ही वाराणसी जिला ने इस मामले पर संज्ञान लिया। वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा ने नाव संचालक पर कार्रवाई करने की तैयारी की है।
#ShikharDhawan #Birdsfeeding #Varanasi